दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेन्नई कैंप में शामिल होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: सुरेश रैना - चेन्नई सुपर किंग्स

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने रैना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पुराने लय में नजर आ रहे हैं.

Suresh Raina
Suresh Raina

By

Published : Mar 18, 2021, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल के पिछले सीजन से निजी कारणों की वजह से हटने का फैसला किया था. स्टार बल्लेबाज रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी रहे हैं. पिछले सीजन उनके न रहने से टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. पिछले टीम अंकतालिका में सातवें नंबर पर थी.

आईपीएल के 14वें सीजन में रैना के जुड़ने के बाद सीएसके इस सीजन जीत की राह पर जरुर आना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुरेश रैना अपने वही पुराने अंदाज में शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रैना ने लिखा, बेहद उत्साहित और टीम से जुड़ने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.''

ये भी पढ़ें- धीमी यॉर्कर से T20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं मार्क वुड

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2021 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले सप्ताह चेन्नई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें धोनी नेट में प्रैक्टिस के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते हुए दिख रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 10 अप्रैल को खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details