नई दिल्ली: मिशेल मार्श लंबे तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते और उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी.
क्रिकबज के मुताबिक, हैदराबाद की टीम मार्श की जगह इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ चर्चा कर रही है, जिसने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था.
आईपीएल के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार, मार्श को सात दिनों तक आईसोलेशन में रहना पड़ता. हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में भी वो ज्यादा समय तक बाहर रहे थे.