मुबंई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी के लिए गुरुवार को खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़े- IND vs ENG : इंग्लैड को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर
18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी शामिल होंगे.
आईपीएल की आठ टीमों ने इस बार 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. कुल 196.6 करोड़ रुपये दांव पर लगे होंगे.
पिछले हफ्ते, 1114 क्रिकेटर ने नीलमी के लिए पंजीकरण किया था और आठों फ्रैंचाइजी द्वारा शॉटलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने के बाद फाइनल लिस्ट जारी की गई है.