चेन्नई :चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी चेन्नई में आज होने वाले ऑक्शन हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि वे कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन इस बार कहा जा रहा था कि वे इस नीलामी में शामिल हो सकते हैं. उनके अलावा टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी इस ऑक्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. आपको बता दें कि ये बड़ी बात है क्योंकि 2009 से जब से वे टीम से जुड़े हैं, वे हमेशा ऑक्शन कहा हिस्सा रहे हैं.
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इस बात की पुष्टि की है कि धोनी और फ्लेमिंग नीलामी में नहीं आएंगे. फ्लेमिंग का नीलामी का हिस्सा न होने का कारण विदेश से भारत आ रहे लोगों पर कड़े नियम हैं. फ्लेमिंग को भारत आ कर सख्त क्वारंटाइन की अवधि पूरी करनी होगी. हालांकि विश्वनाथ ने साफ किया है कि नीलामी के दौरान वे धोनी और फ्लेमिंग के साथ लगातार जुड़े रहेंगे.