हैदराबाद :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने खेले गए 14 मैचों में से सात जीते थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से वे एलिमिनेटर में हार कर बाहर हो गए थे. इसके साथ उन्होंने अपना सीजन चौथे स्थान पर खत्म किया था.
आईपीएल 2020 में आरसीबी की सफलता के पीछे साउथ अफ्रीका के महान एबी डिविलियर्स का बतौर पूर्णकालिक विकेटकीपिंग करना था. अब आरसीबी ने तय किया है कि वे डिविलियर्स को इस सीजन में विकेटकीपर बनाएंगे. इससे वे टीम को बेहतर बैलेंस दे सकेंगे और नए कॉम्बिनेशन दे सकेंगे.
एबी के अलावा आरसीबी के पास दो भारतीय विकेटकीपर भी हैं. उनके पास केएस भरत और मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जिनको आरसीबी ने इसी साल अपनी टीम में लिया है. इनके अलावा विकेटकीपिंग के लिए अन्य विकल्प फिन एलन भी हैंज जिनको जोश फिलिप की जगह पर लिया गया है. फिलिप ने निजी कारण के चलते सीजन से नाम वापस ले लिया था.