नई दिल्ली :किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में ये 'पंजाब किंग्स' कहलाएगी. किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा.
यह भी पढ़ें- ISL - 7 : छेत्री के 200वें मैच में बेंगलुरू को मिली यादगार जीत
ये अचानक लिया गया फैसला नहीं है. मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है. टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही. अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिए नीलामी गुरूवार को होनी है.