हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एक नेट सेशन का वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान के चारों तरफ छक्के लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके शॉट्स देखकर यही लग रहा है कि वो अपने पुराने लय में आ चुके हैं.
एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 204 मैचों में 216 छक्के लगाए हैं. वहीं क्रिस गेल इस लिस्ट में 349 छक्के लगाकर शीर्ष पर हैं.
पिछले हफ्ते, बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा कि सीएसके एक संतुलित टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में छह खिलाड़ियों को खरीदा था.
ये भी पढे़ं- IPL 2021: इस बार हमारे पास एक बहुत ही संतुलित टीम है: हसी
सीएसके की ऑफिशियल वेबसाइट से बात करते हुए हसी ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें हमने ज्यादातर खामियों को दूर किया है और हर विभाग में विकल्प मौजूद है. खिलाड़ी अच्छा महसूस कर रहे है और अच्छी तैयारी कर रहे हैं.'' हसी ने कहा कि सीएसके के पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें मोईन अली, के. गौतम और रॉबिन उथप्पा जैसे शानदार खिलाड़ी जुड़े गए है.