नई दिल्ली :अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिर से क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में लौटने और अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शमी पिछले कुछ सप्ताह से गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी मैच फिटनेस पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, "उन्हें एक्शन में लौटना चाहिए. वह एक दो सप्ताह से गेंदबाजी कर रहे है."
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 19 दिसंबर से ही क्रिकेट से दूर हैं, जब उन्हें एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट लग गई थी. शमी को पैट कमिंस की गेंद लग गई थी और वह उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था.
ऐसा माना जा रहा था कि शमी चार से छह सप्ताह में चोट से उबर जाएंगे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भी उन्हें फिट नहीं माना गया.