मुंबई: दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के नए खिलाड़ी हरभजन सिंह शनिवार को दोपहर टीम होटल में पहुंच गए जबकि कुछ अन्य खिलाड़ियों ने डी वाई पाटिल स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया.
हरभजन पहली बार केकेआर के लिए खेलेंगे. वो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
केकेआर ने उन्हें इस साल हुई नीलामी में दो करोड़ रूपए में खरीदा था. केकेआर के कई अन्य खिलाड़ी होटल पहुंच गए हैं और आइसोलेशन में हैं.