दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोश फिलिप नहीं होंगे IPL 2021 का हिस्सा, इस कीवी खिलाड़ी ने ली उनकी जगह - royal challengers bangalore

जोश फिलिप इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जिसके बाद कीवी न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन को फिलिप की जगह टीम में लिया गया है.

जोश फिलिप
जोश फिलिप

By

Published : Mar 11, 2021, 6:52 AM IST

हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन को जोश फिलिप की जगह पर आईपीएल 2021 के पूरे सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है. जोश इस सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे. 2020 में आरसीबी की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले एलन ने पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 78 रन बनाए हैं. वहीं, फिन ने अब तक 12 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं.

फिन का बेस प्राइज 20 लाख रुपयों का था, ये सीजन उनका डेब्यू सीजन होगा.

आरसीबी का स्क्वॉड - विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पाडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, फिन एलन, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जंपा, केन रिचर्डसन, काइल जैमीसन, ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिस्टियन, सचिन बेबी, डैन क्रिश्चियन, रजन पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुयश प्रभुदेसाई और कोना श्रीकर भरत.

फिन एलन

यह भी पढ़ें- अबु धाबी टेस्ट : अफगान का नाबाद शतक, अफगानिस्तान के 307/3

विराट कोहली की टीम आईपीएल 2021 में अपना दमखम दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ने वाली क्योंकि उन्होंने 13 सालों में एक बारे भी टाइटल नहीं जीता है. टीम में बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने के बाद हो सकता है कि इस साल उनका ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाए. ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन पर खासा नजरें रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details