नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अगले सप्ताह से आईपीएल के लिए बने बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करेंगे. फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीकाकरण को शुरू किया जा सकता है.
इस सूत्र ने कहा, ''हमने बीसीसीआई से बात की है जो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है. अब ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को टीका दिए जाने की बात चल रही है.''
उन्होंने कहा, ''विदेशी खिलाड़ियों को शायद इसके लिए मंजूरी नहीं मिले. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस मामले में बातचीत शुरू कर दी है.'' सूत्र ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मंगलवार को बायो-बबल में प्रवेश करेंगे.