मुंबई:आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वहीं चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया जिसके बाद पहली पारी में सुरेश रैना के अर्धशतक के दम पर चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 189 रनों का लक्ष्य दिया है.
चेन्नई की ओर से पारी की शुरुआत फाफ डु प्लेसी और रुतुराज गायकवॉड ने की वहीं दोनों ही अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे.
जिसके बाद हालांकि मोइन अली और रैना ने पारी को संभाला और दोनों ने 36 और 54 रनों की जरूरी पारी खेली.
रैना की पारी के बाद और कोई भी बल्लेबाज इस जिम्मेदोरी को नहीं उठा सका यहां तक धोनी भी डक पर आउट हुए और आखिर में सारा दारोमदार सैम करन के कंधों पर आया. सैम ने एक बार फिर से जिम्मेदोरी उठाते हुए अपनी शानादार फॉर्म का मुजाहरा पेश किया. सैम ने 15 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली.
दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो वोक्स और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए वहीं अश्विन और करन ने 1-1 विकेट लिए.