दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK के कैंप में नजर आएगा अफगानिस्तान का ये तेज गेंदबाज, अफगानिस्तान क्रिकेट ने TWEET करके दी जानकारी - युवा गेंदबाज फजलहक फारूकी

अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी आईपीएल के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.

Fazalhaq Farooqi
Fazalhaq Farooqi

By

Published : Mar 25, 2021, 1:42 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं. अफगानिस्ता क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि फजलहक फारूकी को इस सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने ट्वीट किया, "युवा तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हुए, जहां IPL के आगामी सत्र के लिए चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा उन्हें नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया है!"

इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने नौ अप्रैल से शुरू होने जा रही लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए बुधवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने अपनी नई जर्सी में सेना को सम्मान देते हुए उसका कैमोफ्लेज भी जोड़ा है.

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टीम की नई जर्सी लॉन्च की, जिसका वीडियो उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. चेन्नई की जर्सी में पीले रंग के साथ-साथ इंडियन आर्मी का कैमोफ्लेज भी जोड़ा गया है. जर्सी में कंधे पर कैमोफ्लेज रंग को जगह मिली है.

ये भी पढ़ें- IPL फाइनल खेलने पर एक टेस्ट से चूक सकते हैं क्रिस वोक्स

सीएसके ने एक बयान में कहा कि टीम ने 2008 में पहले संस्करण के बाद से अपनी जर्सी को फिर से डिजाइन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details