हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं. अफगानिस्ता क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि फजलहक फारूकी को इस सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने ट्वीट किया, "युवा तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हुए, जहां IPL के आगामी सत्र के लिए चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा उन्हें नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया है!"
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने नौ अप्रैल से शुरू होने जा रही लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए बुधवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने अपनी नई जर्सी में सेना को सम्मान देते हुए उसका कैमोफ्लेज भी जोड़ा है.