दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: 18 फरवरी को चेन्नई में होगा मिनी ऑक्शन - आईपीएल 2021

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी. आईपीएल में अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की है. पोस्ट के अनुसार, "आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी."

IPL
IPL

By

Published : Jan 27, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 4:52 PM IST

चेन्नई (तमिलनाडु) :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें चरण से पहले होने वाली मिनी नीलामी की तारीख का एलान कर दिया है. आईपीएल की आठ टीमों ने इस बार 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ये खबर साझा करते हुए लिखा, अलर्ट: आईपीएल 2021 प्लेयर ऑक्शन18 फरवरी को. वेन्यू: चेन्नई. नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास सबसे ज्यादा राशि 53.20 करोड़ रुपये है. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 35.90 करोड़ रुपए और राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास नीलामी के लिए एक समान 10.75 करोड़ रुपए हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने इस बार स्टीव स्मिथ की जगह संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये और दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12.90 करोड़ रुपये है. मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये हैं. कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल 2020 सितंबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था.

इसके अलावा आईपीएल के वेन्यू पर भी चर्चा होगी. हालांकि भारत के पास आईपीएल के लिए वेन्यू है लेकिन इस पर अभी कोई एलान नहीं किया गया है. खेली जा रही घरेलू प्रतियोगिताओं से बीसीसीआई को अच्छी तरह से पता चल सकता है कि क्या वे भारत में इस लीग का आयोजन कर सकते हैं. टूर्नामेंट 13 वें संस्करण को देखते हुए यूएई निश्चित रूप से दूसरा विकल्प होगा.

बता दें कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में ट्रांसफर) जारी रहेगा. इस बार के ऑक्शन में स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल जैसे दिग्जग की बोली लगने वाली है. शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसे स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने रिटेन करने की अंतिम तारीख को रिलीज कर दिया था. क्रिस मौरिस, हरभजन सिंह और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- IPL 2021: ये खिलाड़ी हुए रिलीज, इन्हें किया गया रिटेन...देखिए सभी टीमों की लिस्ट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी फैसला करना है कि आईपीएल भारत में होगा या नहीं, हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बार बार दोहराया है कि इस लुभावनी लीग को घरेलू मैदान पर कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. कोविड-19 महामारी के चलते 2020 चरण सितंबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था. अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली भारत की घरेलू सीरीज के सुचारू आयोजन से घरेलू सरजमीं पर लुभावनी लीग के आयोजन का रास्ता खुलना चाहिए.

Last Updated : Jan 27, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details