दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2021 नीलामी में इन हरफनमौला खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें - ग्लैन मैक्सवेल

गुरुवार को होने वाली नीलामी में ग्लैन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, शाकिब अल हसन, मोइन अली और शाहरुख खान पर फेंचाइजी खेल सकते हैं बड़ा दाव.

IPL 2021 Auction
IPL 2021 Auction

By

Published : Feb 17, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. ये एक मिनी ऑक्शन है.

किसी भी टी20 मुकाबले में ऑलराउंडर की भूमिका सबसे अहम होती है. इसी वजह से इस नीलामी में भी सभी आठ फ्रेंचाइजी हरफनमौला खिलाड़ियों के लिए बड़ा दाव लगाएंगी.

इस संस्करण में 292 खिलाड़ी आईपीएल 2021 ऑक्शन का हिस्सा होंगे जिसमें कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के तीन खिलाड़ी शामिल हैं.

गुरुवार को होने वाली नीलामी में इन ऑलराउंडर पर फेंचाइजी खेल सकते हैं बड़ा दाव-

1. ग्लैन मैक्सवेल-

आईपीएल 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल को टीम से रिलीज कर दिया है. उन्होंने पिछले सत्र में 13 मैचों में केवल 108 रन ही बनाए थे. बीते आठ सीजन में ये पहला सीजन था जब इस ऑलराउंडर ने एक भी छक्का न लगाया हो.

ग्लैन मैक्सवेल

आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज मैक्सवेल को बिग बैश लीग में फॉर्म में लौटने के बाद उन्हें अपने टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी में बड़ी होड़ देखने को मिल सकती है. मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं.

2. क्रिस मॉरिस-

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने आरसीबी के लिए आईपीएल का पिछला सीजन खेला था और नौ मैचों में 11 विकेट झटके थे. मॉरिस को पिछले सीजन में बल्ले से प्रदर्शन करने का ज्यादा मौका नहीं मिला था और वह केवल 24 रन ही बना सके थे. मॉरिस की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की क्षमता ऐसी चीज है जो किसी भी समय खेल का भाग्य बदल सकती है. इसी वजह से फ्रेंचाइजी उनपर बड़ी बोली लगा सकती है. उनकी बेस प्राइस 75 लाख है.

क्रिस मॉरिस

3. शाकिब अल हसन-

बांग्लादेश के अनुभवी शाकिब अल हसन आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष जबकि टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. सभी आठ फ्रेंचाइजी मंगलवार को उनके नाम पर बड़ा दाव खेलना चाहेंगी. बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर को परिस्थितियों का पर्याप्त ज्ञान है और वह पहले आईपीएल में भी खेल चुके हैं. उन्होंने खेले गए 63 आईपीएल मैचों में 746 रन बनाए हैं जबकि 59 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ है.

शाकिब अल हसन

4. मोइन अली-

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोइन अली भी सभी आठ फ्रेंचाइजी के लिए पहली पसंद हो सकते हैं. उनमें इन परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाने की अदभुत कला है. वह 2020 के संस्करण में आरसीबी टीम का हिस्सा थे और इस टीम के लिए तीन मैच खेले थे. मोइन ने आईपीएल करियर में कुल 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 309 रन बनाए हैं और 10 विकेट झटके हैं. उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये हैं.

मोइन अली

5. शाहरुख खान

तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उनके द्वारा खेली गई 19 गेंदों की नाबाद 40 रनों की मदद से उनकी टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इस युवा खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी हर हाल में पैसा लगाना चाहेगी. बल्ले के साथ साथ वे गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं. उन्होंने राज्य के लिए 31 टी20 खेले हैं और 293 रन बनाए हैं. उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये है.

शाहरुख खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details