हैदराबाद: आईपीएल 2021 की नीलामी को बस अब कुछ हफ्ते बाकी है. दुनिया के शीर्ष क्रिकेटर्स दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे. इस मेगा इवेंट से पहले भारत और अन्य क्रिकेट खेलने वाले देशों के 1,000 से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस सूची में 283 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिसमें 186 कैप्ड खिलाड़ी हैं.
आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों की सूची पर जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, जेसन रॉय और भारत के हरभजन सिंह शामिल है.
IPL 2021 : रूट और स्टार्क समेत ये बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे नीलामी का हिस्सा
ग्लेन मैक्सवेल
इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को किंग्स इलेवन पंजाब से रिलीज़ किया गया है और आईपीएल 2020 के बाद से वो शानदार फॉर्म में हैं.
स्टीव स्मिथ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को राजस्थान रॉयल्स टीम से रिलीज़ किया गया है. स्मिथ की उपस्थिति किसी भी आईपीएल पक्ष के लिए नेतृत्व की भूमिका प्रदान करेगी.
केदार जाधव
भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. इसी वजह से उन्हें भारत के सीमित ओवरों के स्क्वाड से भी बाहर रखा गया है. जाधव के लिए आईपीएल 2021 की नीलामी में ये प्राइस टैग बोली लगाने वालों को दूसरे खिलाड़ियों की तरफ देखने के लिए मजबूर कर सकता है.
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन किसी भी फैंचाइजी के लिए नंबर एक ऑलराउंडर होने का काम कर सकते हैं क्योंकि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से लगातर परफॉर्म करते आ रहे हैं.
हरभजन सिंह