चेन्नई :मुंबई इंडियंस डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स जहीर खान गुरुवार को ऑलराउंडर अर्जुन तेंदलुकर के बारे में कहा है कि उनको आगामी आईपीएल के लिए खुद पर मेहनत करने की जरूरत है. गुरुवार को हुए प्लेयर्स ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर, नाथन कुल्टर-नाइल, जिमी नीशम, युधवीर चरक, मार्को जानसेन और पीयूष चावला को खरीदा था.
जहीर खान ने अर्जुन के बारे में कहा, "मैंने नेट्स पर उसके साथ काफी समय बिताया, उसको काफी कुछ सिखाया, वो एक परिश्रमी बच्चा है, वो सीखना चाहता है, ये अच्छी बात है. सचिन तेंदुलकर के बेटे होने का दबाव उस पर हमेशा रहेगा, उसको इसी के साथ जीना है, टीम का माहौल उसकी मदद करेगा. ये उसको एक अच्छा क्रिकेटर बनने में मदद करेगा, कितनी बार किसी युवा क्रिकेटर के चुने जाने के बाद हर तरफ उसकी चर्चा होती है, उसे खुद को साबित करना होगा और उसे सबको दिखाना होगा कि वो प्रतिभाशाली है."