दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अर्जुन तेंदुलकर को खुद को साबित करना होगा, वो एक परिश्रमी बच्चा है : जहीर खान - mumbai indians

जहीर खान ने अर्जुन के बारे में कहा, "मैंने नेट्स पर उसके साथ काफी समय बिताया, उसको काफी कुछ सिखाया, वो एक परिश्रमी बच्चा है, वो सीखना चाहता है, ये अच्छी बात है."

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

By

Published : Feb 19, 2021, 9:22 AM IST

चेन्नई :मुंबई इंडियंस डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स जहीर खान गुरुवार को ऑलराउंडर अर्जुन तेंदलुकर के बारे में कहा है कि उनको आगामी आईपीएल के लिए खुद पर मेहनत करने की जरूरत है. गुरुवार को हुए प्लेयर्स ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर, नाथन कुल्टर-नाइल, जिमी नीशम, युधवीर चरक, मार्को जानसेन और पीयूष चावला को खरीदा था.

जहीर खान ने अर्जुन के बारे में कहा, "मैंने नेट्स पर उसके साथ काफी समय बिताया, उसको काफी कुछ सिखाया, वो एक परिश्रमी बच्चा है, वो सीखना चाहता है, ये अच्छी बात है. सचिन तेंदुलकर के बेटे होने का दबाव उस पर हमेशा रहेगा, उसको इसी के साथ जीना है, टीम का माहौल उसकी मदद करेगा. ये उसको एक अच्छा क्रिकेटर बनने में मदद करेगा, कितनी बार किसी युवा क्रिकेटर के चुने जाने के बाद हर तरफ उसकी चर्चा होती है, उसे खुद को साबित करना होगा और उसे सबको दिखाना होगा कि वो प्रतिभाशाली है."

यह भी पढ़ें- पीली जर्सी में माही भाई के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है... पुजारा ने CSK फैंस के लिए भेजा संदेश

मुंबई इंडियंस ने 18 फरवरी को 11.70 करोड़ रुपये खर्च किए. उन्होंने नाथन कूल्टर-नाइल को 5 करोड़ रुपये में एडम मिल्ने को 3.20 करोड़ रुपये में पीयूष चावला को 2.40 करोड़ रुपये में, जेम्स नीशाम को 50 लाख रुपये में, युद्धवीर चरक 20 लाख रुपये में, मार्को जेनसन को 20 लाख रुपये में और अर्जुन तेंदुलकर को बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details