दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 : वॉर्नर-साहा की रिकॉर्ड पारियों के दम पर हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 220 रनों का लक्ष्य

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Oct 27, 2020, 9:08 PM IST

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 220 रनों का लक्ष्य दिया है.

यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए.

डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा

हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की. दोनों ने 107 रन जोड़े. इसके साथ ही वॉर्नर और साहा ने 77 रन जोड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल के 13वें सीजन का पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया.

टीम का पहला विकेट वॉर्नर के रूप में गिरा. वे 34 गेदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने. वॉर्नर के आउट होने के बाद मनीष पांडे ने भी साहा का जबरदस्त साथ दिया. इन दोनों ने स्कोर को 170 तक पहुंचाया.

मनीष पांडे

साहा ने 45 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए. एनरिक नॉर्खिया ने साहा का विकेट लिया. मनीष पांडे ने भी 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और नाबाद रहे. केन विलियम्सन भी 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिल्ली की ओर से रविचंद्रन अश्विन और एनरिक नॉर्खिया ने 1-1 विकेट लिया.

रविचंद्रन अश्विन

बता दें कि दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो हैदराबाद ने दिल्ली ने 15 रनों से हराया था. दिल्ली ने 11 मैचों में से सात जीते है जबकि हैदराबाद ने इतने ही मैचों में चार जीते हैं.

दिल्ली ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, हैदराबाद ने तीन बदलाव किए हैं. टीम ने जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग और खलील अहमद को बाहर करके केन विलियम्सन, रिद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

आईपीएल 2020

दिल्ली अगर आज जीत जाती है तो वह प्लेाऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और इसके लिए जरूरी है कि वह अपना हर मैच जीते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details