शारजाह :इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आरसीबी के युजवेंद्र चहल काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. इस लेग स्पिनर ने आरसीबी की पांचों जीतों में अहम भूमिका निभाई है. हाल ही में आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मैच में चार ओवर में युजवेंद्र चहल ने केवल 12 रन दिए और एक विकेट भी लिया था. इतना ही नहीं बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की. यूजी ने दिनेश कार्तिक का विकेट लिया था.
जीतने के बाद यूजी ने ट्विटर पर अपनी जीत की खुशी में कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिस पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने रिप्लाई किया. 2011 विश्व कप में अहम भूमिका अदा करने वाले खिलाड़ी ने लिखा- तू किसी को नहीं मारने दे रहा. लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा. अद्भुल स्पेल यूजी, टॉप क्लास.
चहल ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा था - कोई भी अकेला कुछ नहीं कर सका, सबका योगदान होता है तो शानदार परिणाम भी मिलते हैं. बेहतरीन टीम एफर्ट.