दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tweet: लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा... यूजी की तारीफ में बोले युवराज - Yuzvendra Chahal rcb

आरसीबी और केकेआर के बीच हुए मैच में चार ओवर में युजवेंद्र चहल ने केवल 12 रन दिए और एक विकेट भी लिया था.

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

By

Published : Oct 13, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 3:22 PM IST

शारजाह :इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आरसीबी के युजवेंद्र चहल काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. इस लेग स्पिनर ने आरसीबी की पांचों जीतों में अहम भूमिका निभाई है. हाल ही में आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मैच में चार ओवर में युजवेंद्र चहल ने केवल 12 रन दिए और एक विकेट भी लिया था. इतना ही नहीं बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की. यूजी ने दिनेश कार्तिक का विकेट लिया था.

आरसीबी के खिलाड़ी

जीतने के बाद यूजी ने ट्विटर पर अपनी जीत की खुशी में कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिस पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने रिप्लाई किया. 2011 विश्व कप में अहम भूमिका अदा करने वाले खिलाड़ी ने लिखा- तू किसी को नहीं मारने दे रहा. लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा. अद्भुल स्पेल यूजी, टॉप क्लास.

चहल ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा था - कोई भी अकेला कुछ नहीं कर सका, सबका योगदान होता है तो शानदार परिणाम भी मिलते हैं. बेहतरीन टीम एफर्ट.

गौरतलब है कि खेले गए 7 मैच में चहल 10 विकेट ले चुके हैं, 191 रन देकर उन्होंने 7.07 की इकॉनोमी से ये कारनामा कर दिखाया है. आपको बता दें कि इस अंकतालिका पर आरसीबी तीसरे स्थान पर है. अपने पिछले तीन मैचों में उन्होंने दो में जीत और एक में हार का सामना किया है.

यह भी पढ़ें- डिफेंडर स्कॉट नेविले लोन पर ईस्ट बंगाल से जुड़े

अब उन्होंने 15 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलना है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details