दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंजाब के गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हुए युवराज सिंह, जमकर की तारीफ - आईपीएल 2020

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने पंजाब के टीम की जमकर तारीफ की और साथ की सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी पर भी तंज कसा.

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

By

Published : Oct 25, 2020, 1:51 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल-13 के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने पंजाब को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था और 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रनो पर रोक दिया था. इस आसान से लक्ष्य को हैदराबाद हासिल नहीं कर सकी और एक गेंद पहले ही 114 रनों पर ऑल आउट हो गई.

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

पंजाब के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में जबर्दस्त खेल दिखाते हुए महज 13 गेंद पर चार रन देते हुए सनराइजर्स के छह विकेट झटके. टीम के गेंदबाजों की हर जगह तारीफ हो रही है.

भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी पंजाब के टीम की जमकर तारीफ की और साथ की सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी पर भी तंज कसा.

किंग्स इलेवन पंजाब

युवराज सिंह पंजाब की रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर कहा, 'वेल वेल वेल! मैंने कहा था इस टीम को मोमेंटम मिल चुका है, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों से छीन लिया. यही होता है एक लो स्कोरिग मैच में जब आप रनरेट से आगे नहीं चलते हैं. टेबल इंटरेस्टिंग होती जा रही है.'

बता दें कि एक समय हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 110 रन था. ये हैदराबाद का 18 वें ओवर था. उसे अब 17 रन चाहिए थे और 13 गेंद बाकी थीं. लेकिन इसके बाद टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते गए. हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 114 रन ऑलआउट हो गई.

किंग्स इलेवन पंजाब को अपना अगला मैच सोमवार (26 अक्टूबर) को शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details