हैदराबाद :मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मुकाबले में मात दी थी. पंजाब के निकोलस पूरन ने 53 रनों की शानदार पारी खेली थी और उन्होंने शिखर धवन के दूसरे शतक को उजागर नहीं होने दिया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. पंजाब ने 165 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था.
यह भी पढ़ें- नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम
पूरन की धमाकेदार पारी की बदौलत उनकी पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने काफी तारीफ की. पंजाब के पूर्व कप्तान युवराज सिंह ने भी उनकी काफी तारीफ की है. युवराज ने ट्वीट कर के लिखा है कि पूरन पंजाब के लिए गेम चेंजर हैं.
युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब काफी खतरनाक दिख रही है और स्टेटमेंट बना रही है. निकोलस पूरन गेम चेंजर हैं. देखने में खूबसूरत लग रहा है. क्या खिलाड़ी है ये.
केएल राहुल की टीम ने धमाकेदार वापसी की थी. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. दिल्ली को उन्होंने हराया और प्वॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर पहुंच गए. दिल्ली, हालांकि अभी भी टेबल टॉपर है. उन्होंने 10 मैचों में 14 प्वॉइंट्स कमा लिए हैं.
यह भी पढ़ें- TWITTER पर बंधा सिराज की तारीफों का पुल, आया शानदार रिएक्शन
किंग्स इलेवन पंजाब को अब 24 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेलना है.