दुबई :दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि 'पर्पल या ऑरेंज कैप' जीतना तब तक बेमानी है जब तक कि खिलाड़ी टीम के लिए अपनी भूमिका को सही तरह से अंजाम नहीं देता. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले को 'ऑरेंज कैप' और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले को 'पर्पल कैप' दी जाती है, लेकिन अश्विन का मानना है कि अगर टीम मैच नहीं जीतती है तो फिर इस तरह के इनाम बेकार हैं.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के स्ट्राइक रेट से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ''इस तरह की संख्या कोई मायने नहीं रखती. पर्पल और ऑरेंज कैप आंखों में धूल झोंकने की तरह है. यह टीम की जीत में योगदान निभाने से जुड़ा है, अपनी भूमिका निभाना (जीत में)."