दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: पर्पल और ऑरेंज कैप है आंखों में धूल झोंकने जैसा... अश्विन ने बताई वजह - r ashwin

आर अश्विन से जब एक फैन ने स्ट्राइक रेट से जुड़ा सवाल किया तब उन्होंने कहा कि इस तरह की संख्या कोई मायने नहीं रखती. पर्पल और ऑरेंज कैप आंखों में धूल झोंकने की तरह है.

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

By

Published : Oct 14, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 3:20 PM IST

दुबई :दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि 'पर्पल या ऑरेंज कैप' जीतना तब तक बेमानी है जब तक कि खिलाड़ी टीम के लिए अपनी भूमिका को सही तरह से अंजाम नहीं देता. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले को 'ऑरेंज कैप' और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले को 'पर्पल कैप' दी जाती है, लेकिन अश्विन का मानना है कि अगर टीम मैच नहीं जीतती है तो फिर इस तरह के इनाम बेकार हैं.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के स्ट्राइक रेट से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ''इस तरह की संख्या कोई मायने नहीं रखती. पर्पल और ऑरेंज कैप आंखों में धूल झोंकने की तरह है. यह टीम की जीत में योगदान निभाने से जुड़ा है, अपनी भूमिका निभाना (जीत में)."

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने इसके बाद उदाहरण दिया कि किस तरह निश्चित परिस्थितियों में रक्षात्मक शॉट खेलना जरूरी होता है. अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन विश्लेषक प्रसन्ना एगोरम के साथ चर्चा करते हुए कहा, ''अगर आपके नौ विकेट गिर गए हैं और 10 रन बनाने हैं तो आप 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेल सकते हैं. यह टीम की जरूरत के अनुसार है."

यह भी पढ़ें- आईपीएल में जगह है.. बल्लेबाजी करते हुए तैमूर की फोटो शेयर कर करीना ने पूछा

अश्विन का मानना है कि 'विश्लेषण, आलोचना और सराहना' के साथ चलते हैं और इन्हें मिश्रित करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, ''अपने खेल का लुत्फ उठाओ और खेल को देखो."

Last Updated : Oct 14, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details