दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: KXIP के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण विराट कोहली पर लगा जुर्माना

आईपीएल ने एक बयान में कहा, "बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर उनकी टीम द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया है."

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Sep 25, 2020, 3:36 PM IST

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल ने एक बयान में कहा, "बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर उनकी टीम द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया है."

बयान में बताया गया है, "आईपीएल के नियमों के मुताबिक यह ओवर रेट संबंधी टीम का पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख का जुमार्ना लगाया गया है."

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

कोहली ने गुरुवार को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए थे. पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 132 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ कुछ नए रिकॉर्ड भी बनाएं. वह इंडियन आईपीएल खेल में कम गेंदों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने.

लोकेश राहुल

कोहली ने राहुल की दो बार कैच छोड़ी पहली 17वें ओवरे के डीप स्क्वेर लेग पर, जब राहुल 83 पर खेल रहे थे और इसके बाद 18वें ओवर में जब वह 89 पर खेल रहे थे. ये दो कैच छूटने की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 3 विकेट के नुकसान 206 तक पहुंच गया था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

पंजाब की पारी एक घंटे 50 मिनट से ज्यादा चली थी. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली बैंगलोर 19वें ओवर में 109 रनों पर ढेर हो गई थी.

बैंगलोर को अपने अगले मैच में सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. वहीं पंजाब को रविवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details