दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी की फिटनेस में NCA ने निभाई बड़ी भूमिका - आईपीएल 2020

एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, "अगर पिछले दो सत्र के दौरान कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी के रिहैबिलिटेशन और चोट से उबरने के लिए हुए मोटा मोटी खर्चे पर भरोसा किया जाए तो बीसीसीआई-एनसीए ने कम से कम 1.5 करोड़ रूपये खर्च किए हैं."

Shivam Mavi, Kamlesh Nagarkoti
Shivam Mavi, Kamlesh Nagarkoti

By

Published : Oct 1, 2020, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने युवा खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को चोटों से मुक्त करने में अहम भूमिका अदा की और दो साल के अंदर उन्हें फिर से बेहतरीन गेंदबाजी के लिए तैयार कर दिया.

नागरकोटी और मावी ने 2018 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजों को अपनी गेंदों को भयभीत किया हुआ था और ऐसा लग रहा था कि भारत के तेज गेंदबाजों का अगला बैच दुनिया में खलबली मचाने को तैयार है. लेकिन इससे पहले कि वे ऐसा कर पाते, उन्हें चोटों ने परेशान कर दिया. तभी एनसीए ने सही समय पर उनकी चोटों को ठीक करने में अहम भूमिका अदा की.

कमलेश नागरकोटी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनुबंध हासिल वाले दोनों खिलाड़ियों ने अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में फिर से वही शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. 20 साल के नागरकोटी करीब 30 महीने बाद आईपीएल में पहला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं.

उन्होंने और मावी (21) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के दौरान मिलकर चार विकेट हासिल किए.

केकेआर की टीम

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, "विश्व कप के बाद कमलेश को पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया और उनके टखने पर भी स्ट्रेस का असर पड़ा. बीसीसीआई ने ब्रिटेन में उन्हें ले जाकर कई विशेषज्ञों से उनकी चोट पर सलाह ली. वह करीब डेढ़ साल तक एनसीए में रहे."

अधिकारी ने कहा, "वहीं दूसरी ओर शिवम आठ महीने तक एनसीए में रहा, पहले उन्हें एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) चोट लगी और फिर स्ट्रेस का असर हुआ. हालांकि वह कमलेश की तुलना में जल्दी उबर गए लेकिन वह पिछले घरेलू सत्र के बाद फिर चोटिल हो गए."

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी

अगर पिछले दो सत्र के दौरान उनके रिहैबिलिटेशन और चोट से उबरने के लिए हुए मोटा मोटी खर्चे पर भरोसा किया जाए तो बीसीसीआई-एनसीए ने कम से कम 1.5 करोड़ रूपये उन पर खर्चे हैं.

सूत्र ने कहा, "बिलकुल सही राशि बताना मुश्किल होगा लेकिन यह एक करोड़ रूपये से ज्यादा ही है और यह करीब 1.5 करोड़ रूपये के करीब हो सकती है. एनसीए में मेडिकल चेक-अप, आउटसोर्स फिजियोथेरेपी सत्र, सभी का ध्यान ऐसे रखा जाता है जैसे बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए करता है. दो लोगों को इसका श्रेय जाता है और वो हैं एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ और मुख्य फिजियो आशीष कौशिक."

एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़

नागरकोटी ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन के लिए द्रविड़, अभिषेक नायर और अन्य का शुक्रिया भी अदा किया. मावी ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान एनसीए की तारीफ करते हुए कहा, "अमित त्यागी (फिजियो) और आशीष कौशिक (मुख्य फिजियो) ने मेरी चोटों का ध्यान रखा और मुझे पूरी तरह से लय में आने में चार महीने लगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details