दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 : सूर्यकुमार-ईशान के बल्ले ने लगाई दहाड़, दिल्ली को दिया 201 रनों का लक्ष्य

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चार बार की चैंपियन टीम मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Nov 5, 2020, 9:19 PM IST

दुबई :सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के शानदार अर्धशतक के बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 13वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 201 रनों का लक्ष्य दिया है.

यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चार बार की चैंपियन टीम मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए.

ईशान किशन

मुंबई को हालांकि तेज शुरुआत मिली लेकिन कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 62 रन जोड़े. इस दौरान डी कॉक ने 40 रन (25 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) और सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदो में 51 रन बनाए.

इनके आउट होने के बाद कीरोन पोलार्ड भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इस समय ऐसा लगने लगा था कि दिल्ली वापसी की राह पर लौट चुकी है लेकिन तभी ईशान किशन और क्रुणाल पांड्या ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और मुंबई को एक बार फिर वापसी कराई.

मार्कस स्टोइनिस

हालांकि क्रुणाल ज्यादी देर नहीं टिक सके और 12 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने. ईशान किशन ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान ईशान ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

आखिरी ओवरों में हार्दिक पांडया ने ईशान के साथ मिलकर गेंदबाजों की खुब पिटाई की और नाबाद लौटे. हार्दिक ने 14 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए.

दिल्ली की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन, जबकि एनरिक नॉर्खिया और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिए.

ईशान किशन और हार्दिक पांडया

बता दें कि मुंबई ने लीग स्तर पर टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही थी. ऐसे में दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.

क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में खेलेगी और हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिल सकता है क्योंकि दूसरे क्वालीफायर में उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा.

दिल्ली ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मुंबई की टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है. जेम्स पेटिंसन, धवल कुलकर्णी और सौरव तिवारी के स्थान पर जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने वापसी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details