दुबई :सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के शानदार अर्धशतक के बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 13वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 201 रनों का लक्ष्य दिया है.
यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चार बार की चैंपियन टीम मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए.
मुंबई को हालांकि तेज शुरुआत मिली लेकिन कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 62 रन जोड़े. इस दौरान डी कॉक ने 40 रन (25 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) और सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदो में 51 रन बनाए.
इनके आउट होने के बाद कीरोन पोलार्ड भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इस समय ऐसा लगने लगा था कि दिल्ली वापसी की राह पर लौट चुकी है लेकिन तभी ईशान किशन और क्रुणाल पांड्या ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और मुंबई को एक बार फिर वापसी कराई.
हालांकि क्रुणाल ज्यादी देर नहीं टिक सके और 12 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने. ईशान किशन ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान ईशान ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.