अबु धाबी:सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 163 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 162 रन बनाए.
कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को एक ठोस शुरूआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. इसके बाद वॉर्नर अमित मिश्रा का शिकार बने. वॉर्नर ने 33 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण 45 रन बनाए.
उनके आउट होने के बाद मनीष पांडे मैदान पर उतरे लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं. वे तीन रन बनाकर अमित मिश्रा को अपना विकेट दे बैठे.
अब मोहम्मद नबी की जगह आएं केन विलियम्सन ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली. बेयरस्टो के साथ मिलकर वे टीम के एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. बेयरस्टो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 53 रन बनाए.
केन ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए और अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा नाबाद लौटे.
दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा और रबाडा को दो- दो विकेट मिले.
दिल्ली अपने पिछले दोनों मैच जीती है और हैदराबाद हारी है. दिल्ली चार अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है जबकि हैदराबाद सबसे नीचे है. पूर्व चैंपियन हैदराबाद को अभी भी लीग में पहली जीत की तलाश है.
हैदराबाद ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है. टीम ने मोहम्मद नबी की जगह केन विलियम्सन को और रिद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समद को अंतिम एकादश में शामिल किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने आवेश खान की जगह इशांत शर्मा को इस मैच में शामिल किया है.