शारजाह: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ये मैच यहां के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मुंबई की टीम में 3 जबकि हैदराबाद में 1 बदलाव है. रोहित शर्मा ने वापसी कर ली है और वे मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. टीम ने अपने प्रमुख गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है. उनकी जगह जेम्स पैटिनसन और धवल कुलकर्णी को शामिल किया गया है. वहीं, हैदराबाद में अभिषेक शर्मा की जगह प्रियम गर्ग खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच 'करो या मरो' की तरह है. हैदराबाद 13 मैचों में छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. अगर वो मुंबई को हरा देती है, तो फिर वो दिल्ली कैपिटल्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में हारने वाली टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 14 अंकों पर होगी. ऐसे में फिर नेट रन रेट पर प्लेऑफ की बाकी दो टीमों का फैसला आएगा.
हैदराबाद का नेट रन रेट कोलकाता, दिल्ली और बेंगलोर तीनों से बेहतर है. इसलिए मुंबई के खिलाफ जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.