हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के तीसरे मैच में आईपीएल 2019 के अंकतालिका में सबसे आखिरी पर रही विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पिछले साल ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की नेतृत्व वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. एक ओर जहां सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) साल 2016 में चैंपियन बनी थी वहीं आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है.
कैसा रहा है दोनों टीमों का इतिहास
एसआरएच इस लीग से साल 2013 में जुड़ी थी जिसके बाद वे दो बार फाइनल में पहुंची. साल 2016 में उन्होंने आरसीबी को ही हरा कर खिताब अपने नाम किया और साल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार कर वे रनर अप बनी थी. वहीं, कोहली की टोली ने आज तक तीन बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन एक बार भी वे जीत न सकी.
साल 2009 में उन्होंने फाइनल में डेक्कन चार्जर्स से, 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स से और साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से मुंह की खानी पड़ी थी.
दोनों टीमों के मिडल ऑर्डर में नहीं है कोई बड़ा नाम
बात अगर विराट कोहली की टीम आरसीबी की करें तो टीम के पास विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स हैं. कोहली और एबी की जोड़ी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी भी निभाई है. साथ ही इन दोनों के दम पर टीम ने आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा टोटल रन बनाए थे. इतना ही नहीं कोहली इस लीग सबसे ज्यादा रन (5412 रन) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, उन्होंने 2016 आईपीएल में 973 रन बनाए थे. ये रिकॉर्ड आज तक कायम है. इनके अलावा टीम में एरॉन फिंच और मोईन अली भी हैं जो बल्लेबाजी क्रम को मजबूत कर सकते हैं. हालांकि इस टीम में मिडल ऑर्डर में कोई बड़ा नाम देखने को नहीं मिल रहा.
वहीं, हैदराबाद के बल्लेबाजों की बात हो तो टीम में ओपनर्स की जगह डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने ले ली है. केन विलियमसन तीसरे नंबर पर आ सकते हैं. अगर ये तीन विदेशी खिलाड़ी खेल लें तो राशिद खान और मोहम्मद नबी में से कोई एक ही खेलता नजर आ सकता है.
टॉप ऑर्डर इस टीम का कमाल का है लेकिन टीम के पास फिनिशर की कमी है. टीम में कोई ऐसा नाम नहीं दिखता जो मैच को फिनिश कर सके. विजय शंकर, विराट सिंह और प्रियम गर्ग टीम में शामिल हैं लेकिन इनमें से कोई बड़ा नाम नहीं है. टीम में मिडल ऑर्डर में मनीष पांडे पारी को संभाल सकते हैं. 29 की एवरेज के साथ मिडल ऑर्डर में आने वाले मनीष पर एसआरएच दांव लगा सकती है.