दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: मुंबई ने हैदराबाद के सामने रखा 150 रनों का लक्ष्य, वॉर्नर के वॉरियर्स के लिए है करो या मरो की लड़ाई - SRH vs MI NEWS

मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी कर आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए. अब हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 150 रन बनाने होंगे.

किशन
किशन

By

Published : Nov 3, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 9:44 PM IST

शारजाह :इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस जीत पर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई को 149/8 के स्कोर पर रोक दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद

मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 4 रन बनाए, क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंदों पर 25 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 36 रनों की पारी खेल कर आउट हुए. क्रुणाल पांड्या (0) और सौरभ तिवारी (1) जल्द पेवेलियन लौटे. ईशान किशन और पोलार्ड ने पारी आगे बढ़ाई. किशन ने 33 रनों की और पोलार्ड ने 41 रनों की पारी खेली.

वहीं, हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें राशिद खान एक विकेट लिया. शाहबाज नदीम और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट, संदीप शर्मा ने तीन विकेट चटकाए.

विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाते शाहबाज नदीम

टीम-

सनराइजर्स हैदराबाद -डेविड वॉर्नर (c), रिद्धिमान साहा (w), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

मुंबई इंडियंस -रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन, धवल कुलकर्णी.

Last Updated : Nov 3, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details