शारजाह :इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस जीत पर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई को 149/8 के स्कोर पर रोक दिया.
मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 4 रन बनाए, क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंदों पर 25 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 36 रनों की पारी खेल कर आउट हुए. क्रुणाल पांड्या (0) और सौरभ तिवारी (1) जल्द पेवेलियन लौटे. ईशान किशन और पोलार्ड ने पारी आगे बढ़ाई. किशन ने 33 रनों की और पोलार्ड ने 41 रनों की पारी खेली.
वहीं, हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें राशिद खान एक विकेट लिया. शाहबाज नदीम और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट, संदीप शर्मा ने तीन विकेट चटकाए.