दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह SRH में ये खिलाड़ी होगा शामिल - सनराइजर्स हैदराबाद news

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश की ओर से खेलने वाले पृथ्वीराज यारा चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह आईपीएल के बचे हुए मैचों में टीम की ओर से खेलेंगे.

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

By

Published : Oct 6, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 4:48 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल के 13 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद आंध्र प्रदेश की ओर से खेलने वाले पृथ्वीराज यारा को टीम में शामिल किया गया है.

पृथ्वी राज भुवी की जगह आईपीएल के बचे हुए मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर लिखा, 'अपडेटः चोट के चलते भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2020 में नहीं खेल पाएंगे, हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पृथ्वी राज यारा सीजन के बाकी बचे मैचों में भुवी को रिप्लेस करेंगे.'

आंध्र प्रदेश के इस गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी के 11 मैचों में 39 विकेट लिए है. वह यूएई में जल्द ही टीम से जुड़ेगे. पृथ्वीराज पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कोलकाता के लिए पिछले सीजन में 2 मैच खेलते हुए 1 विकेट हासिल किया था. उनका एकमात्र आईपीएल विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ही हैं.

पृथ्वीराज यारा

बता दें कि दो अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी का 19वां ओवर डालते समय भुवनेश्वर कुमार की जांघ की मासपेशियों में खिंचाव आ गया था. इस ओवर में वो सिर्फ एक गेंद फेंक सके और इसके बाद लड़खड़ाते पवेलियन लौट गए.

इसके बाद एक न्यूज एजेंसी से टीम के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आइपीएल 2020 के बाकी बचे मैचों को चोट की वजह से मिस करेंगे.

भुवनेश्वर कुमार

भुवी ने इस सीजन में 4 मैच खेले और 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं. आईपीएल करियर में भुवी के नाम अबतक 121 मैच में 136 विकेट दर्ज है. भुवनेश्वर कुमार साल 2014 से हैदराबाद फ्रेंचाइजी की टीम का हिस्सा हैं.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह संभवत: ग्रेड एक या दो की चोट है, जिसका मतलब है कि वह कम से कम छह से आठ हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसके कारण संभवत: उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details