हैदराबाद: आईपीएल के 13 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद आंध्र प्रदेश की ओर से खेलने वाले पृथ्वीराज यारा को टीम में शामिल किया गया है.
पृथ्वी राज भुवी की जगह आईपीएल के बचे हुए मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर लिखा, 'अपडेटः चोट के चलते भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2020 में नहीं खेल पाएंगे, हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पृथ्वी राज यारा सीजन के बाकी बचे मैचों में भुवी को रिप्लेस करेंगे.'
आंध्र प्रदेश के इस गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी के 11 मैचों में 39 विकेट लिए है. वह यूएई में जल्द ही टीम से जुड़ेगे. पृथ्वीराज पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कोलकाता के लिए पिछले सीजन में 2 मैच खेलते हुए 1 विकेट हासिल किया था. उनका एकमात्र आईपीएल विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ही हैं.