दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हर हाल में होना चाहिए IPL का आयोजन : पीटरसन - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

पीटरसन ने कहा कि, 'हम कहते हैं कि जुलाई-अगस्त शुरूआत है. वास्तव में मेरा मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए. ये क्रिकेट सीजन की शुरूआत है.'

kevin peterson
kevin peterson

By

Published : Apr 4, 2020, 8:57 PM IST

मुंबई: कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का भविष्य अधर में लटका हुआ है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल फ्रेंचाइजी अभी भी इसके आयोजन को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं. इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए.

पीटरसन ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा, " हम कहते हैं कि जुलाई-अगस्त शुरूआत है. वास्तव में मेरा मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए. ये क्रिकेट सीजन की शुरूआत है. दुनिया भर में हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बेताब है."

आईपीएल ट्रॉफी

पीटरसन ने कहा, " एक तरीका यह हो सकता है कि फ्रेंचाइजियों को कुछ पैसे मिलें, ऐसी स्थिति होने पर आप तीन स्थानों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जोकि फैन्स के लिए पूरी तरह से बंद हैं. खिलाड़ी अभी भी बाहर आ सकते हैं और तीन-सप्ताह का टूर्नामेंट खेल सकते हैं."

उन्होंने कहा कि फैन्स घर से भी इसका आनंद ले सकते हैं. पीटरसन ने कहा, "तीन स्थानों के साथ यह एक अच्छा टूर्नामेंट होगाा, जिसमें हमें पता है कि हम सुरक्षित हैं. मुझे नहीं लगता है कि इस स्थिति में फैन्स को खतरा लेने की जरूरत है."

रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी

पीटरसन ने कहा, " इस समय फैन्स को यह समझने की जरूरत है कि वे इस समय लाइव मैच का आनंद नहीं ले सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details