दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज है : शेन बांड

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने अपनी टीम की तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बताया और उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा शानदार रहा है.

Shane Bond
Shane Bond

By

Published : Nov 6, 2020, 6:38 PM IST

दुबई : जसप्रीत बुमराह और उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट ने गुरूवार को आईपीएल क्वालीफायर एक में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी लाइन अप को धोकर मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाने में मदद की.

बांड ने मुंबई इंडियंस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ''जसप्रीत (बुमराह) को गेंदबाजी करते हुए देखना सम्मान की बात है. दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज अपना काम करता है.''

बुमराह ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि बोल्ट ने अपने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट झटके जिससे मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया. बांड ने बोल्ट के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की.

जसप्रीत बुमराह

IPL 2020 : पहले क्वालीफायर में सूर्यकुमार यादव ने हासिल की खास उपलब्धि

उन्होंने कहा, ''मुझे 2012 के बाद से ट्रेंट (बोल्ट) के साथ काम करना पसंद है. हमने उसे अपना बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा है और मैं अपनी टीम में उसकी मौजूदगी से काफी रोमांचित था क्योंकि वो काफी खतरनाक गेंदबाज हो सकता है और उसने हमारे लिए पूरे टूर्नामेंट में ऐसा किया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details