दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साहा ने खेली धमाकेदार पारी, सचिन और शास्त्री ने की जमकर तारीफ

सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री ने ऋद्धिमान साहा की दिल्ली कैप्टिलस के खिलाफ खेली गयी 45 गेंदों पर 87 रन की पारी की जमकर प्रशंसा की.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Oct 28, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऋद्धिमान साहा की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खेली गयी 45 गेंदों पर 87 रन की पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए इसे बेजोड़ करार दिया.

साहा ने 12 चौके और दो छक्के लगाए तथा सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली कैपिटल्स पर 88 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने शॉट जमाने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया.

ऋद्धिमान साहा

उनकी इस पारी की प्रशंसा करते हुए तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "उम्दा बल्लेबाजी. मुझे लगता है कि साहा की तेजी से रन बनाने की क्षमता को हमेशा कम करके आंका गया. उन्होंने गेंद की लाइन और लेंथ का अनुमान लगाकर अपने शॉट खेले. किसी तरह की लप्पेबाजी नहीं थी. एक बेहतरीन पारी खेली जिसका मैंने पूरा लुत्फ उठाया."

शास्त्री ने फिर से उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा, "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर ने आज रात बेजोड़ प्रदर्शन किया."

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया.

220 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही दिल्ली की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही और 19 ओवरों में 131 रन ही बना सकी. हैदराबाद का ये स्कोर इस सीजन का उसका अब तक का सबसे बड़ा और सभी टीमों के बीच कुल चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. साथ ही हैदराबाद की टीम ने लीग इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया.

डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम के लिए बर्थडे ब्वॉय कप्तान डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली जबकि उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details