दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 54वें मैच में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
राजस्थान की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है जबकि कोलकाता ने दो बदलाव किए हैं. आंद्रे रसेल फिट होकर टीम में वापस आ चुके हैं. वहीं, रिंकु सिंह की जगह शिवम मावी टीम में शामिल हुए है.
प्लेऑफ की दौड़ अगर मगर के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान रॉयल्स जीत की लय को कायम रखते हुए आज कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.
आईपीएल की अंकतालिका में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैचों में 12-12 अंक लेकर पांचवें और छठे स्थान पर है. लिस्ट में बेहतर रन रेट के कारण राजस्थान आगे चल रही है.
ये दोनों टीमों का लीग चरण का आखिरी मैच है और इसमें जीत उन्हें प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी, जबकि हार से उनकी उम्मीदें टूट जाएंगी.