दुबई: राहुल तेवतिया की अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.5 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
राजस्थान की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ भी रन आउट हो गए. उन्होंने 5 रन बनाए.
जोस बटलर भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएं और अगले ही ओवर में 16 रन पर खलील अहमद का शिकार बने. टीम मात्र 26 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी.
संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन वो भी कामयाब नहीं रहे. सैमसन 26 रन (25 गेंद, 3 चौके) और उथप्पा 18 रन (15 गेंद, एक चौका, एक छक्का) बनाकर आउट हो गए.
अंत में रियान पराग और राहुल तेवतिया ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए और टीम के जीत दिलाने में कामयाब रहे. राहुल तेवतिया ने बेहतरीन 48 रनों की पारी खेली, वहीं, रियान ने भी दूसरी छोर से विकेट को बचाए रखा.