दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: राहुल तेवतिया- रियान पराग की जोड़ी ने राजस्थान को दिलाई जीत - आईपीएल 2020 news

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.5 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Oct 11, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 7:31 PM IST

दुबई: राहुल तेवतिया की अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.5 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच समरी

राजस्थान की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ भी रन आउट हो गए. उन्होंने 5 रन बनाए.

जोस बटलर भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएं और अगले ही ओवर में 16 रन पर खलील अहमद का शिकार बने. टीम मात्र 26 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी.

बेन स्टोक्स

संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन वो भी कामयाब नहीं रहे. सैमसन 26 रन (25 गेंद, 3 चौके) और उथप्पा 18 रन (15 गेंद, एक चौका, एक छक्का) बनाकर आउट हो गए.

अंत में रियान पराग और राहुल तेवतिया ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए और टीम के जीत दिलाने में कामयाब रहे. राहुल तेवतिया ने बेहतरीन 48 रनों की पारी खेली, वहीं, रियान ने भी दूसरी छोर से विकेट को बचाए रखा.

मैच जीतने के बाद रियान पराग

हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने दो, खलील अहमद ने 2 विकेट लिए.

इससे पहले हैदराबाद के दोनों ओपनरों कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टीम को पिछले मैच की तरह शुरुआत नहीं दिला सके और टीम ने 23 रन के स्कोर पर बेयरस्टो के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया.

खलील अहमद

बेयरस्टो को युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. बेयरस्टो ने 19 गेंदों का सामना करने के बाद एक छक्के के सहारे 16 रन बनाए.

वॉर्नर इस बार अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 48 के स्कोर पर जोफरा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 38 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. वॉर्नर के आउट होने के बाद पांडे भी आईपीएल में अपना 17वां अर्धशतक पूरा करने के बाद टीम के तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए.

जोफ्रा आर्चर और मनीष पांडे

अंतिम के ओवरों में केन विलियम्सन और रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी करके टीम को 150 के पार पहुंचाया. विलियम्सन ने 12 गेंदों पर नाबाद 22 रन जबकि प्रियम ने आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 15 रनों का योगदान दिया.

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट चटकाए.

Last Updated : Oct 11, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details