दुबई :इंडियन प्रीमियर लीग का 33वां मैच आज खेला जाने वाला है. ये मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. आज डबल हेडर के पहले मैच का टॉस हो चुका है जो स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
आईपीएल के 13वें संस्करण में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. बैंगलोर को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मात दी. इस मैच में बैंगलोर की बल्लेबाजी तो चल गई लेकिन एबी डिविलियर्स को नीचे भेजने के फैसले की काफी आलोचना हुई. हालांकि कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद इस फैसले का बचाव किया.
राजस्थान के खिलाफ एबी डिविलियर्स से पहले वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे दोबारा भेजे जाएंगे, ऐसा लगता नहीं है, इसलिए एक बार फिर डिविलियर्स को चौथे नंबर पर देखा जा सकता है. बैंगलोर की बल्लेबाजी फॉर्म में है, पिछले मैच में टीम अच्छे स्कोर की ओर जाती नहीं दिख रही थी, लेकिन तभी क्रिस मॉरिस ने अपनी उपयोगिता साबित की और बताया कि वह बल्ले से भी कितना अहम रोल निभा सकते हैं. उन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए.