दुबई :राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में बैंगलोर ने सात विकेट से जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बैंगलोर के सामने उन्होंने 178 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बैंगलोर हासिल करने में सफल रही.
पहले बल्लेबाजीक करते हुए रॉयल्स के ओपनर रॉबिन उथप्पा ने अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए. बेन स्टोक्स और संजू सैमसन आज बल्ले के साथ फ्लॉफ रहे, बेन ने केवल 15 रन और संजू ने 9 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 57 रन बना कर कप्तानी पारी खेली. जोस बटलर (24) और जोफ्रा आर्चर (2) भी जल्दी पेवेलियन लौटे. राहुल तेवतिया एक बार फिर 19 रन बना कर नाबाद रहे.
वहीं, आरसीबी के गेंदबाजों को छह विकेट मिले. क्रिस मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी की, चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 26 रन देकर चार विकेट लिए. साथ ही युजवेंद्र चहल ने भी चार ओवर में 34 रन दिए और दो विकेट लिए. वॉशिंग्टन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी और शाहबाज अहमद को एक भी विकेट नहीं मिला.