अबु धाबी: जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी की. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए. राजस्थान को अब जीत के लिए 195 रनों की जरूरत है.
मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे इशान किशन ने 36 गेंद पर 37 रन बनाए, क्विंटन डी कॉक आज 6 रन बना कर पेवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों का योगदान दिया. सौरभ तिवारी ने 34 रन बनाए. कायरन पोलार्ड सिर्फ 6 रन बना सके.
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया और हार्दिक ने 60 रन बनाए.