शारजाह :आईपीएल 2020 के सीजन का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. जहां एक ओर स्टीव स्मिथ की टीम का ये ओपनिंग मैच होगा वहीं सीजन का ओपनिंग मैच जीत कर आ रही चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरी बार मैदान में उतरेगी. गौरतलब है कि 19 सितंबर को खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में येलो आर्मी ने जीत दर्ज की थी.
क्या है दोनों टीमों का इतिहास?
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी रॉयल्टी लीग के डेब्यू सीजन यानी 2008 में ही दिखा दी थी. वे लीग के पहले चैंपियन बने थे. तब टीम की बागडोर दिग्गज शेन वॉर्न के हाथों में थी. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12 सीजन में से तीन सीजन की ट्रॉफी उठाई. साल 2010, 2011 और 2018 में वे चैंपियन बने थे.
आत्मविश्वास से भरी होगी सीएसके
अपने निजी कारणों की वजह से इस सीजन सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने नाम वापस ले लिया था. लीग शुरू होने से पहले इस बात का तनाव जरूर था लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अंबाती रायडू (58 रन नाबाद) और फाफ डु प्लेसिस (71 रन) ने धमाकेदार पारी खेल कर टीम के आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर कर दिया. इनके अलावा सैन करन ने भी खुद को साबित किया. उनके हरफनमौला प्रदर्शन ने सबका दिल जीता.
ये है रॉयल्स की ताकत और कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की टीम का टॉप ऑर जबरदस्त है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं लेकिन वे क्वारंटाइन होने के कारण अपना पहला मैच नहीं खेल रहे. वहीं, बेन स्टोक्स पर टीम काफी निर्भर रहती है, वो भी इस सीजन बाहर हैं. वे इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं. पहले मैच के लिए टीम में केवल दो ही स्टार विदेश खिलाड़ी बच रहे हैं, वो हैं स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर.
पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ और आर्चर के अलावा बॉलिंग ऑलराउंडर टॉम करन और बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर चार विदेश खिलाड़ियों के रूप में शामिल होंगे.