अबू धाबी: आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में आज पहला डबल हेडर खेला जा रहा है जिसमें पहली पाली में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर से हो रहा है. ये मुकाबला यूएई के अबू धाबी में खेला जा रहा है जिसकी पहली इनिंग में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
इस मुकाबले में पहली पारी में राजस्थान ने 20 ओवरों में 6 विकेट गवां कर 154 रन बनाए और 155 रनों का लक्ष्य RCB के सामने रखा है.
बता दें कि राज्सथान की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे उनके कप्तान स्मिथ ने खासा निराश किया वो 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे हालांकि जोस बटलर ने 12 गेदों में 22 रन जड़े.