शारजाह:राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है
राजस्थान रॉयल्स में दो बदलाव हैं. डेविड मिलर की जगह अंकित राजपूत को जगह दी गई है. वहीं जोस बटलर को भी टीम में शामिल किया गया है.
वहीं, पंजाब में कोई बदलाव नहीं हैं.
पंजाब का यह तीसरा मुकाबला है. पंजाब ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी थी जबकि पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब की टीम अंकतालिका में दो मैचों में दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
अब तीसरे मैच में उसे रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है जो पहला मैच शानदार अंदाज में जीत आत्मविश्वास से भरी हुई है.