हैदराबाद :इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. खेले गए रोमांचक मैच में राजस्थान ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली थी. 159 के स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 12वें ओवर तक 78/5 के स्कोर पर थे और जीत के लिए संघर्ष कर रहे थे. फिर रियान पराग और राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिलाई. उनके सामने 48 गेंदों पर 81 रन बनाने का चैलेंज था. लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी उठाई और टीम को जिताया.
आखिरी में रॉयल्स को दो गेंदों पर दो रनों की दरकार थी. खलील अहमद गेंदबाजी कर रहे थे, पराग ने छक्का मारा और राजस्थान जीत गई. इसके बाद पराग ने बीहू डांस कर इस जीत का जश्न मनाया.
गौरतलब है कि असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रियान के इस बीहू डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सभी फैंस को ये बेहद पसंद भी आया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर काफी कमेंट्स भी किए. ये वीडियो आईपीएल ने खुद शेयर की है.
इसी के साथ आईपीएल ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें रियान अपने साथी खिलाड़ी तेवतिया को बीहू डांस सिखा रहे हैं.
तेवतिया (नाबाद 45 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और रियान पराग (नाबाद 42 रन, 2 चौके, 2 छक्के) ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. तेवतिया को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.