शारजाह: मयंक अग्रवाल के शतक और लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 224 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब का यह तीसरा मुकाबला है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन करते हुए दो विकेट पर 223 रन बनाए. ये इस आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर है.
ओपनिंग करने आए लोकश राहुल और मयंक अग्रवाल द्वारा पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की. 106 की स्कोर पर टॉम करन ने मयंक को पवेलियन भेजा.
राहुल 54 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर अंकित राजपूत का शिकार बने. वहीं, मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने 50 गेंदों में 10 चौके और सात छक्कों की मदद से 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
वहीं, निकोलस पूरन ने आठ गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 25 रन और ग्लैन मैक्सवेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे.