दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 165 रनों का लक्ष्य दिया है. प्रियम गर्ग ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेला.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 164 रन बनाए.
हैदराबाद ने अपना पहले विकेट मात्र एक रन पर ही खो दिया था. टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले तेज गेंदबाज दीपक चाहर का शिकार बने.
इसके बाद कप्तान वॉर्नर और मनीष पांडे ने पारी को कुछ हद तक संभाला लेकिन पांडे भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाएं. वे 21 गेंदों में 29 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर को अपना विकेट दे बैठे.
अब कप्तान का साथ देने आए केन विलियम्सन. इन दोनों के बीच भी मात्र 22 रन की साझेदारी हुई. वॉर्नर को 28 रन के योग पर पीयुष चावला ने आउट किया. इसके तुरंत बाद ही विलियम्सन भी रन आउट हो गए.
टॉप ऑर्डर के जल्दी लड़खड़ाने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम ज्यादा देर तक चेन्नई के अनुभवी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाएगी लेकिन अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने पारी को संभाल लिया.