दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'VIVO IPL' की जगह ले सकता है 'पंतजलि IPL' - Patanjali latest news

पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक अखबार से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं.'

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Aug 10, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 1:12 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर की डील को रद कर दिया था.

इसके बाद टॉइटल स्पॉन्सर की दौड़ में योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि का नाम जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं.

बाबा रामदेव

भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते बीसीसीआई और वीवो ने आईपीएल 2020 के लिए अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया. सके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस पर मुहर लगा दी थी.

पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक अखबार से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं.'

आईपीएल

उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि वीवो टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपये का भुगतान करता है. हालांकि वीवो अगले साल बतौर आइपीएल टाइटल स्पॉन्सर वापसी कर सकती है. वीवो और आईपीएल का अनुबंध साल 2022 तक का है.

आईपीएल

इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाना है. वहां स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. बावजूद इसके मीडिया पर इसके असंख्य विज्ञापन होंगे. वीवो के हाथ खींच लेने के बाद बीसीसीआई नए प्रायोजक तलाश कर रही है. कई नाम उनके जेहन में हैं- जिओ, एमेजन, टाटा ग्रुप, ड्रीम इलेवन, अडानी ग्रुप और एजुकेशन स्टार्ट अप बाइजूस जैसे नाम प्रायोजक के रूप में सामने आए.

आईपीएल

इससे पहले बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 13 वें संस्करण के लिए टाइटल प्रायोजक के रूप में वीवो के बाहर निकलने को वित्तीय संकट के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा था कि इस तरह के फैसलों के लिए तैयार रहना चाहिए और अपने दूसरे विकल्पों को खुला रखना चाहिए.

Last Updated : Aug 10, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details