नई दिल्ली : हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन नियुक्त किए गए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का ध्यान लीग के आगामी सीजन में टीम को हर विभाग में मजबूत बनाना और प्रदर्शन में निरंतरता लाने पर होगा ताकि टीम वो कर सके तो बीते 12 सीजन में नहीं कर पाई.
टीम की जर्सी लांच की
पंजाब ने बुधवार को टीम के प्रायोजक ईबिक्सकैश कंपनी के साथ मिलकर टीम की जर्सी लांच की. कार्यक्रम से इतर कुंबले ने आगामी सीजन को लेकर टीम के बारे में एक समाचार एजेंसी से बात की. कुंबले से हालांकि जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली को लेकर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने कहा, "हम इस पर बाद में बात करेंगे."
अश्विन को लेकर किए गए सवाल पर कुंबले ने कहा
ऐसी खबरें थी कि बीते दो सीजन पंजाब की कप्तानी कर चुके रविचंद्रन अश्विन को टीम दिल्ली कैपिल्टस में ट्रेड कर सकती है, लेकिन हाल ही मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक टीम ने अपना इरादा बदल लिया है और अश्विन को टीम के साथ बनाए रखने का फैसला किया है.
अश्विन को लेकर किए गए सवाल पर कुंबले ने कहा, "मुझे लगता है कि इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. मैं अभी पिछले सप्ताह ही टीम के साथ जुड़ा हूं. हमें आने वाले समय में पता चलेगा कि हम क्या फैसले लेने वाले हैं. हमारी टीम क्या होगी, हम किसे रिटेन करेंगे, किसे खरीदेंगे मैं अभी तक इस मामले की बारीकियों में नहीं गया हूं."
हमारे पास टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं
कुंबले टीम में सिर्फ एक-दो कमियों को दूर करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनका ध्यान हर विभाग में मजबूत टीम बनाने पर है साथ ही अच्छा बैकअप तैयार करने पर भी. कुंबले ने कहा, "कुछ गैप हैं जिन्हें भरने की जरूरत है. यह अंतिम-11 में सिर्फ एक या दो जगह भरने की बात नहीं है. सिर्फ अंतिम-11 की नहीं बल्कि हमें बैकअप खिलाड़ी भी चाहिए होंगे. हमारे पास टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन हमें फिर भी वो गैप भरने होंगे. नीलामी अभी कुछ दिन दूर है. हमारे पास अभी समय है. मैं अभी आया हूं मेरे लिए टीम को समझने में अभी समय लगेगा."