हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को खेले गए मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए है और उनका टूर्नामेंट के शेष मैचों में खेलना संदिग्ध हैं.
सैनी को रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर दाहिने अंगुठे में चोट लगी थी. इस चोट के बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे.
टीम के फिजियो इवान स्पिचली ने उनके चोट पर अपडेट देते हुए कहा उन्हें नहीं पता कि सैनी कब पूरी तरह फिट होंगे.
इवान स्पीचली ने कहा, ''उनके दाएं हाथ के अंगूठे में लगी है. इसकी वजह से उन्हें कुछ टांके भी आए हैं. हमारे पास हाथ के सर्जन हैं, जिन्होंने उनका इलाज किया है. इसलिए हम उन्हें रातभर मॉनिटर करेंगे और देखेंगे कि क्या वह अगले मैच के लिए तैयार हैं या नहीं."
उन्होंने आगे कहा, ''विराट कोहली के साथ चार-पांच साल ऐसा ही कुछ कोलकाता में हुआ था. हमने खून रोक दिया था और शतक जड़ा था. इसके बाद एक प्लास्टिक सर्जन ने उन्हें टांके लगा दिए थे, लेकिन दुर्भाग्य से आप इन दोनों चोटों की तुलना नहीं कर सकते. कुछ लोग इस मैनेज कर सकते हैं और कुछ नहीं. इसकी वजह यह भी है कि नवदीप सैनी की चोट उनके गेंदबाजी वाले हाथ पर है, ऐसे में यह उन पर बहुत दबाव डालता है. मुझे यकीन नहीं है कि वह कब ठीक होंगे.''
बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. चेन्नई ने 18.4 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के बावजूद चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. वहीं, बैंगलोर फिलहाल आईपीएल प्वॉइंट टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. खेले गए 11 मैचों में आरसीबी ने 7 मैच में जीत हासिल की है.