अबू धाबी:रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 192 रनों का लक्ष्य दिया है.
यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 191 रन बनाए.
मुबंई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. क्विटन डी कॉक बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का शिकार बने. इसके बाद 21 रन पर टीम ने अपना दूसरा बल्लेबाज भी खो दिया. सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर रन आउट हो गए.
कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को संभाला. रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. इसके अलावा पंजाब के खिलाफ 2 रन बनाते ही उन्होंने IPL में 5 हजार रन पूरे कर लिए. रोहित से पहले ये कारमाना CSK के सुरेश रैना और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने किया था. मोहम्मद शमी ने रोहित का विकेट लिया.