हैदराबाद: खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए बेहद उत्साहित हैं. टूर्नामेंट की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है और इसके साथ ही ये चर्चा भी जोरो शोरों से शुरू हो गई है कि साल 2020 की आईपीएल ट्रॉफी कौन सी टीम उठाएगी.
हर टीम के फैन अपनी टीम को सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. टीमें भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पसीना बहा रही हैं.
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा वैसे तो हर किसी की अपनी राय है लेकिन अगर आंकड़ों को देखें तो ट्रॉफी पर कब्जा करने के मामले में सभी टीमों में डिफेंडिंग चैंपिंयन मुंबई इंडियंस का नाम सबसे ऊपर रखा जा सकता है.
मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे ज्यादा बार खिताब को जीतने वाली टीम है. इस टीम ने चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम में अलग उत्साह नजर आता है. अगर इस सीजन की बात करें तो एक बार फिर टीम खिताब की प्रबल दावेदार है. मुबंई की टीम बहुत ही संतुलित और मजबूत नजर आती है.
कमाल का है बल्लेबाजी क्रम
टीम के बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक की ठोस सलामी जोड़ी मुंबई इंडियंस की ताकत होगी, इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिस लिन भी जरूरत पड़ने पर बेहतर विकल्प होंगे.
सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, चोट से वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे बल्लेबाज टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे. दूसरे टीमों की तुलना में यहां मुंबई का पलड़ा थोड़ा भरी होगा, क्योंकि ये सभी बड़े शॉट खेलने में माहिर है.
स्पिन बिगाड़ सकती है गेम प्लान
टीम के पास क्लास गेंदबाजों की भी कोई कमी नहीं हैं. हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाद लसिथ मलिंगा की कमी टीम को खल सकती है लेकिन फिर भी टीम के पास काफी विकल्प मौजूद है.
गेंदबाजी में इस बार नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और धवल कुलकर्णी जुड़े हैं. वहीं, टीम में जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या जैसे गेंदबाज पहले से ही अपने प्रदर्शन से मुबंई को जीत दिलाते आएं हैं.
जहां तक यूएई की पिचों की बात करें तो उनकी मुख्य समस्या सही गेंदबाजी संयोजन बनाने में होगी, खासकर स्पिन विभाग में. उनके पास क्रुणाल पंडया हैं, जो अच्छा विकल्प साबित हो सकते है. टीम को पिछले सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राहुल चाहर से उम्मीदें होगी. ऑफ स्पिनर जयंत यादव के लिए पिछला घरेलू सत्र अच्छा नहीं रहा, ऐसे में यह देखना होगा कि उन्हें इस सत्र में कितने मैचों में मौका मिलता है.
बता दें कि पिछली बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस यूएई के आबू धाबी में 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी.
मुंबई इंडियंस की टीम :रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेनाघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.