शारजाह:मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी.
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 209 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन मुंबई ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद को 174 रनों पर ही रोक दिया और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की.
हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. इस आईपीएल में ये उनका पहला अर्धशतक है. उन्होंने 44 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के मारे. मनीष पांडे ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
हालांकि केन विलियम्सन कुछ खास नहीं कर पाएं और मात्र तीन रन बनाकर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बनें. वहीं, पिछले मैच में टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले प्रियम गर्ग भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने मात्र आठ रन बनाए.
टीम का पहला विकेट जॉनी बेयरस्ट्रो के रूप में गिरा था. हालांकि इसके बाद वॉर्नर ने एक ओर से छोर को बखुबी संभाले रखा लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें.
मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट जबकि क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा छह रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए. हालांकि क्विंटन डी कॉक (67) ने सूर्यकुमार यादव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और इशान किशन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके मुंबई को शानदार स्कोर की ओर आगे बढ़ाया.
डी कॉक ने 39 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के, किशन ने 23 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जबकि सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर छह चौके लगाए.
हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 और किरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े.
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मात्र चार गेंदों पर ही दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई ने अंतिम पांच ओवरों में 61 रन जबकि अंतिम ओवर में 21 रन जोड़े.
हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो तथा राशिद खान ने एक विकेट लिए.